Sunday, June 30, 2024

मैं बनाता रह गया श्रेष्ठता का काफियाऔ प्रतिष्ठा ले गया लूट कर एक माफियाअनसुनी करते रहे वो हर गुहारो प्रार्थनाएक्शन जब हो गया तब कहा ये क्या कियाइस तरह से मत खुलो कि संतुलन खोना पडेभांप कर मज्मूने खत हंस पडा था डाकियाकष्ट किश्तों में भला या फ़िर गुलामी चाहिएभींच ले तू मुठ्ठियाँ बदले हर इक जुगराफ़ियातख्ता पलट होने में कितनी देर लगती है कहोकेन्द्र तब तक ही सुरक्छित अहम जब तक हांशियाउद्विग्नता बढ़ती गयी ज्यों ज्यों निकट मंजिल हुईकर दवा कुछ होश की ला पिला दे साक़िया

मैं बनाता रह गया श्रेष्ठता का काफिया
औ प्रतिष्ठा ले गया लूट कर एक माफिया

अनसुनी करते रहे वो हर गुहारो प्रार्थना
एक्शन जब हो गया तब कहा ये क्या किया

इस तरह से मत खुलो कि संतुलन खोना पडे
भांप कर मज्मूने खत हंस पडा था डाकिया

कष्ट किश्तों में भला या फ़िर गुलामी चाहिए
भींच ले तू मुठ्ठियाँ बदले हर इक जुगराफ़िया

तख्ता पलट होने में कितनी देर लगती है कहो
केन्द्र तब तक ही सुरक्छित अहम जब तक हांशिया

उद्विग्नता बढ़ती गयी ज्यों ज्यों निकट मंजिल हुई
कर दवा कुछ होश की ला पिला दे साक़िया

8 comments:

  1. जब आप ने मतले में काफिया और माफिया शब्द का प्रयोग किया तो आप आफिया का निर्वहन क्यों नहीं कर रहे हैं ?
    डाकिया, जुगराफ़िया ???
    आप को तो इस बात की जानकारी भी है जब जानकार लोग ऐसा करते है तो दुःख होता है

    ReplyDelete
  2. wah gafil ji, hindi, english, urdu shabdon ka behatareen prayog ke saath lajawaab rachna hai. dheron badhai.

    ReplyDelete
  3. waah sir bahut khoob ..realy nic poetry
    उद्विग्नता ka kyua arth hota hai plzzzz batane ki kirpa kare thanks

    ReplyDelete
  4. achha likha hai aapne,bikul alag sa kuch tha...

    haan vaise upar diye comment me jo galti batayi gayee hai,wo baat to theek hai...par ise ek muktak ke roop me dekh sakte hai hum...

    ReplyDelete
  5. वाह-वाह आधुनिकता का समावेश बढ़िया लगा

    ---
    विज्ञान । HASH OUT SCIENCE

    ReplyDelete
  6. सम्माननीय अनोनामुस जी
    आप की बेपनाह मुहब्बत का शुक्रिया
    मगर बड़ी साफगोई से यह मानता हूँ
    १ . वक़्त की कमी
    २ .मेहनत की भी कमी
    ३. शब्दकोश की कमी
    और हुनरमंदों सेमेल मेल मुलाक़ात कीभी कमी
    फिर भी यदि आप कुछ सुझाएँ तो सर आँखों पर
    पुनः धन्यवाद

    ReplyDelete
  7. कष्ट किश्तों में भला या फ़िर गुलामी चाहिए
    भींच ले तू मुठ्ठियाँ बदले हर इक जुगराफ़िया


    bahut hi achha sher kaha hai

    ReplyDelete

LinkWithin

विजेट आपके ब्लॉग पर