Monday, May 22, 2023

आप चाहेंगे तो गाएंगे गीत वे आएगी गंध जिनमें बस प्रेम कीआप चाहेगें तो गाऐंगे मेघ वे_ बरसे जो नयनों से बरसों- बरसगाती कोयल फुदकती गौरैया मिलीजब आए कोई देने दाना उन्हेंपाईं राधा की मीरा की अनुभूतियांजब जब मिले जैसे कान्हा उन्हेंआप कह दें तो कह दूं सभी उलझनेजो सुलझांई हैं तुमने बरसो बरसप्रेम पल भर का भी होता है अमरजिसका परिणाम जग को मधुमय मिलेसौ गुना भाग्य है उस हृदय का अहोजिसमें रहने की इच्छा तुम्हारी जगेभाग्यशाली हैँ वे चाँद तारे सभी जो तकते रहे तुमको बरसों बरसआज भी तुम टटोलो अपने हृदयएक मूरत मिले खिलखिलाती हुईजिसपे तुम भी चढ़ाए, शतदलकमल फूलो के दल रानी चंपा जुही भीगता ही रहा ,पर कह न सकाएक बदली से मन की बरसों बरसमहामना

आप चाहेगें तो आएंगे मेघ वे_ 
आएगी गंध जिनमें बस प्रेम की
आप चाहेंगे तो गाएंगे गीत वे 
बरसे जो नयनों से बरसों- बरस

गाती कोयल फुदकती गौरैया मिली
जब आए कोई देने दाना उन्हें
पाईं राधा की मीरा की अनुभूतियां
जब जब मिले जैसे कान्हा उन्हें
आप कह दें तो कह दूं सभी उलझने
जो सुलझांई हैं तुमने बरसो बरस

प्रेम पल भर का भी होता है अमर
जिसका परिणाम जग को मधुमय मिले
सौ गुना भाग्य है उस हृदय का अहो
जिसमें रहने की इच्छा तुम्हारी जगे
भाग्यशाली हैँ वे चाँद तारे सभी 
जो तकते रहे तुमको  बरसों बरस

आज भी तुम टटोलो  अपने हृदय
एक मूरत मिले  खिलखिलाती हुई
जिसपे तुम भी चढ़ाए, शतदलकमल 
 फूलो के दल रानी चंपा जुही 
भीगता ही रहा ,पर कह न सका
एक बदली से मन की बरसों बरस

महामना

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

विजेट आपके ब्लॉग पर