नजरूल इस्लाम 'की मूर्खतापूर्ण नज़्म पर एक प्रतिक्रिया
पढ़ने का समय नहीं है
न उत्सुकता न जिज्ञासा
शब्द प्रयोग से पहले
न जाना अर्थ न परिभाषा
जिनके लिए ग्रंथ किताब का अर्थ एक है
क्यों कि उनके लिए बहन बेटी मां बहू पत्नी एक है
ऐसी बीमार सोच और दृष्टि है जिनकी
उनके लिए अर्जन और विसर्जन भी एक है
जिन्हें दंडित करना है मानवता के लिए
सरासर मूर्खता है उनसे करना
कोई भी सकारात्मक आशा
जो देने वाले के प्रति भी आभारी नहीं हो पाते
जिस थाली में खाते उसमें छेद करते नहीं लजाते
क्यों कि कपट और लूट जिन के साधन
और को गैर कह जीने का अधिकार नहीं दे पाते
जिन शैतानों को रोकना है नेक जीवन के लिए
सरासर मूर्खता है उनसे करना
कोई भी सकारात्मक आशा
Posted on face book on date 1 / 9 / 24
No comments:
Post a Comment