Thursday, March 26, 2020

घरवाली और घरवाले में  दंगा हो गया 
बीवी निकली दबंग आदमी नंगा हो गया
 
गुस्ताखी बस इतनी सी पतिदेव ने कर दी
 मांगा था नेकलेस हाथ में लाकर चैन ही धर दी
चैन भी क्या थी दुबली पतली दो तोले की माशा 
इसी बात पर सुबह शाम का हो गया खूब तमाशा
ऐसा मिला निखट्टू इससे कौन लगाऊं आशा
हाय हाय बादाम बताकर पकड़ा दिया बताशा
होली हुई दिवाली में और दिवाली....होली
पूरा सीजन निकला , वैलेंटाईन कतई न बोली
जी भर कोसा गाली भी दी और बहाई गंगा
धू-धू करके शंमा जली और साथ में जला पतंगा
फिर चैन वैन सब उजड़ा पंगा हो गया
एक दिन किसी के घर में यूं दंगा हो गया

बड़े चैन से कटते थे दोनों के दिन रात
घूमते फिरते रहते थे लिए हाथ में हाथ
हम हैं लैला मजनू ..कभी ना छूटे अपना साथ
खाया करते थे यूं कसमें बात बात बेबात
कल्लू कालू पर करती  थी गोरी जब बरसात
देख देखकर जलती थी रंडवो की बारात
देख एक विज्ञापन हीरा सदा के लिए है
बोलगया फिर बड़ा -"निछावर" अदा के लिए है
दौड़ा भागा पति बहुत पर हुआ ना कोई जुगाड़
यूं चांदी का चमचा  आखिर हो के रहा कबाड़
रांझा बन गई बिल्ला हीर भी रंगा हो गया
एक रोज किसी के घर में यूं दंगा हो गया

ऐसा उनमें मेल मिसाले देते थे सब लोग
पीस पीस कर दांत मसलते थे हाथों को लोग
लेते थे चटकारे भर भर के मस्साले लोग
हुआ नहीं वह भी कहते थे दिल के काले लोग
लगी निगोड़ी हाय बद्दुआ जब उसे मिला वेटेज
करते हैं जो प्यार घणी से घर लाते हैं प्रेस्टेज
प्रेस्टीज का प्रश्न बन गया कुकर ने मारी सिट्टी
होना था फिर वही हुआ पति को लग गई पट्टी
आखिरकार  मोहब्बत उन ने इस तरह से खर्ची 
इस ने ले ली हाथ में मिट्टी उसने ले ली मिर्ची
बचे न सर पर बाल  बेचारा "कंघा" हो गया.
एक रोज  किसी के घर में यूं दंगा हो गया

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

विजेट आपके ब्लॉग पर