खामोशी के अपने गहरे माने होते हैं
जिन पर इसकी रहमत हो मस्ताने होते हैं
गिरते हैं कहकहे अचानक जब ठोकर खा कर
तब ही हम अपनी हस्ती पहचाने होते हैं
यारा दौरे दौड़ भाग की उलझन में तुम हो
पर जुबान पर दुनिया की तो ताने होते हैं
जब बन्दों का मिलन खुदाई से हो जाता है
तब किस्मत में सर्वत से बतियाने होते हैं
तेरी शोखी ,बिल्कुल जैसे धूप चटखती है
इसमे गाफिल गर्दू सब दीवाने होते हैं
किताब मिली - शुक्रिया - 22
1 month ago
waah kya bat hai behad sunder or artpoorn rachna hai padhkar maja aa gaya sach me
ReplyDeleteअभी परेशां हूँ जरा
ReplyDeleteमत मुझे और डरा
आँख की आबरू हूँ
जमीं पे मत ही गिरा
तंग अब और न कर
सर पे चल हाथ फिरा
बहुत मिजाज़ हुए चल
कल के कल काम सरा
जबसे बे निगहेबानी हुई
कल मरा या आज मरा
belated happy festive season ............
ReplyDelete