तुम मिले चम्पा चमेली हो लिए
मधु मालिनी मकरंद केसर घोलिए
शब्द निसृत हो रहे अमृत सरित
रूपरागी हूँ कमल मुख खोलिए
बहती रहे यह शब्द धारा
भीगता जिससे किनारा
श्रंगार की मनुहार में जीवन कटा
अनुरागकामी हूँ सतत सुख घोलिये
शब्द की माया प्रबल
अनुराग के धागे निबल
प्रेम का साधक निम्न्त्र्ण दे रहा
नित अनवरत प्रिय बोलिए
khoobsurat lafz parhne ko mile ,
ReplyDeleteiss gazal ke sath hm bhi ho liye...
waah !!
aisa stareey kalaam...
itne gehre aur saarthak shabd...
badhaaee svikaareiN. . . .
---MUFLIS---
अद्भुत शब्द प्रयोग किये हैं आपने...और विस्मित किया है अपने शब्द ज्ञान से....वाह...जितनी तारीफ की जाये कम है..
ReplyDeleteहोली की शुभ कामनाएं.
नीरज