Thursday, March 26, 2020

मैंने तो बस गोली एक ही दागी थी
तुम मरही गए मेरी मासूमियत पर

मैं खेल ही तो रहा था पेट्रोल बमों से
तुम्हें अब भी शक है मेरी नीयत पर

पत्थर उड़ कर आए थे मेरे हाथों में 
क्या बरसाता और तुम्हारे स्वागत पर

तेरा सर फूटा या किसी की आंख गई
मैं तो कायम था       मेरी इबादत पर

तुम मेरी तरह कभी हो ही नहीं सकते
ज्यादा से ज्यादा आओगे, तोहमत पर

तुम समझते हो कि मैं समझता नहीं
हंसू या रोऊं तुम्हारी जाहिलियत पर

एक है उलझन काफिर बनाए किसने
झल्लाऊं खुदा पर या शैतानियत पर

शैतान, बनाया किसने और किसलिए
हैरान परेशान हूं उसकी हैवानियत पर

जालिम को अपना कह जो माफ करे
जो भी हो वह धब्बा है इंसानियत पर

ग़रदूं

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

विजेट आपके ब्लॉग पर